उरई। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा एवं विश्वकर्मा बिग्रेड की संयुक्त बैठक तुलसीधाम के पीछे स्थित एसबीएस आइडियल इंटर कालेज में हुई जिसमें आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा तथा सामाजिक एकजुटता के विषय पर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी महेश चंद्र विश्वकर्मा ने की। संचालन विश्वकर्मा बिग्रेड के अध्यक्ष अमित विश्वकर्मा सिहारी ने किया। प्रदेश सचिव रामलाल विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए महेश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती अपने समाज के वैभवपूर्ण योगदान को प्रदर्शित करने और अपने शक्ति प्रदर्शन का अवसर है। जिसकी वजह से समाज के हर व्यक्ति को इसे पूरी भव्यता, उत्साह और समर्पण की भावना से सफल बनाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि देव शिल्पी विश्वकर्मा भगवान की जिला मुख्यालय पर शोभा यात्रा निकालने का मकसद एकता का संदेश देना होता है। इसके अलावा जिले में जगह-जगह विश्वकर्मा जयंती के कार्यक्रम होगें। इसकी विस्तृत रूप रेखा तैयार की जायेगी। प्रदेश सचिव रामलाल विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के कुछ लोग ब्राहमणवादी सरनेम लगाकर अपनी जाति छुपाने का काम कर रहे हैं जो समाज के लिए अपमानजनक है। हमें गर्व के साथ विश्वकर्मा सरनेम लगाने की आदत डालनी होगी। पूर्व महामंत्री मैयादीन पांचाल ने कहा कि विश्वकर्मा भगवान के पुत्र हैं उनकी संताने होने के कारण हमे भी अपने को देवतुल्य समझना चाहिए और अपनी इस मान-मर्यादा को सभी वर्गों में स्वीकार्य कराना चाहिए। इंद्रजीत विश्वकर्मा और हर्षल विश्वकर्मा ने समाज में शिक्षा के विकास पर जोर दिया। डा. ओपी ओझा व पूर्व उपनिरीक्षक संतराम विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोग आपसी भेदभाव को भुलाकर एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए तभी समाज का उत्थान होगा।
इस मौके पर पूर्व कोषाध्यक्ष प्रयाग नारायण विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष लल्लू भैया विश्वकर्मा जालौन, उपाध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा नावर, जिला महासचिव दयाशंकर विश्वकर्मा औंता, उमेश विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष जालौन, विधानसभा महासचिव माधौगढ़ उमेश विश्वकर्मा नावर, पूर्व महामंत्री मैयादीन पांचाल, ब्लाक अध्यक्ष कुठौंद राजेंद्र विश्वकर्मा, अयोध्या विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा रूपापुर, शैलेंद्र विश्वकर्मा खर्रा, राजेश विश्वकर्मा एडवोकेट आदि ने भी अपने विचार रखे।







Leave a comment