उरई। रामपुरा थाना क्षेत्र के कदमपुरा गांव में शराब के आदी अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नशे की लत जान लेवा साबित होने लगी है। कुछ दिनों पहले छोटी बेड़ में भी एक शराबी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।
सूचना पाकर रामपुरा के प्रभारी निरीक्षक रजत सिंह क्षेत्राधिकारी अंबुज सिंह यादव के साथ पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचे। मृतक रामकुमार (42वर्ष) के रिटायर्ड फौजी भाई ने बताया कि मेरा भाई बहुत ज्यादा शराब पीता था और मना करने पर झगड़ा करने लगता था। नशे की ही जंुग में वह फांसी लगा बैठा। पुलिस ने रामकुमार का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।






Leave a comment