उरई। देश के महानतम खिलाड़ियों के सम्मान में समर्पित साइकिल यात्रा अभियान 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे आटा टोल प्लाजा पर पहुंचेगी। रात्रि विश्राम उरई में ही करने के पश्चात यात्रा अगले दिन 27 अगस्त को प्रातः काल झांसी के लिए प्रस्थित हो जायेगी।
यह जानकारी देते हुए एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल डीएस चौहान ने बताया कि 6 सदस्यीय साइकिल यात्रा दल देश के महान खिलाड़ियों के सम्मान में 24 अगस्त को प्रयागराज से शुरू हुआ था। इस साइकिल यात्रा अभियान का समापन 31 अगस्त को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद्र राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा।
साइक्लिंग अभियान रैली के साथ सेना के रिटायर्ड बिग्रेडियर डा. विक्रम सिंह और उनकी टीम भी कूंच में शामिल है। 26 अगस्त को उरई में यात्रा का स्वागत निर्वाचन कार्यालय परिसर में स्थित 58वीं यूपी वाहिनी एनसीसी के दफ्तर में किया जायेगा।






Leave a comment