उरई। लखनऊ विश्वविद्यालय के दलित प्रोफेसर रविकांत चंदन के खिलाफ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर से उद्वेलित बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा।
सोमवार को सुबह रैपिड एक्शन टीम एवं उरई इप्टा के संयुक्त तत्वावधान में जाने-माने लोग एकत्र हुए और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दर्ज कराई गई एफआईआर खारिज करने, ड्रग्स एण्ड मैजिक रैमिडीज एक्ट 1954 को पूरे देश में लागे करने, लोकसभा में लंबित डायन शिकार निवारण विधेयक पारित कराने और उत्तर प्रदेश विधानसभा में अंधविश्वास विरोधी कानून को लागू कराने की मांगे राष्ट्रपति महोदया से की गईं।
ज्ञापन देने वालों में रैपिड एक्शन टीम के प्रमोद वर्मा, उरई इप्टा के देवेंद्र शुक्ला, राज पप्पन, डा. धर्मेन्द्र कुमार के अलावा रामकुमार फौजी, परशुराम शाक्य, विनोद वर्मा, कमलेश वर्मा, परमलाल वर्मा आदि शामिल थे।







Leave a comment