उरई। कुठौंद थाना क्षेत्र में बेमौत मरने जा रही महिला खुश किस्मत रही। नदी में छलांग लगाने के पहले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बचा लिया।
ग्राम हरिसिंगपुर की रहने वाली रानी देवी (35वर्ष) अपने पति मलखान सिंह द्वारा शराब पीकर हर समय झगड़ा करने से परेशान थी। सोमवार को घर में फिर से यही स्थिति बन जाने पर रानी इतनी क्षुब्ध हो गई कि आत्महत्या का इरादा कर बैठी। वह शेरगढ़ घाट के यमुना पुल पर पहुंची और पुल से नदी में छलांग लगाने के लिए हिम्मत जुटाने लगी। एक राहगीर ने उसका इरादा भांपकर पुलिस को कॉल कर दिया। रानी नदी में कूंदने के लिए पुल पर चढ़ने ही वाली थी कि मौके पर पहुंचे सिपाही ने उसे रोक लिया और उसकी बात सुनकर उसे सांत्वना दी, समझाया तो रानी मान गई।







Leave a comment