उरई | आगामी पहली सितंबर को प्रख्यात इंकलाबी शायर दुष्यन्त कुमार की जयंती पर ‘ याद ए दुष्यन्त ‘ के रूप में जनवादी कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया है जो शहर के जालौन रोड स्थित मुस्कान नर्सिंग इंस्टीट्यूट के पुस्तकालय सभा कक्ष में सायं चार बजे से छै बजे तक संपन्न होगी !
गोष्ठी में प्रमुख रूप से जाने माने इंकलाबी कवि महेंद्र मिहोनवी के अलावा जालौन के रसखान के रूप में चर्चित कवि नासिर अली नदीम उरई से शफीकुर्रहमान कश्फी , कृपाराम कृपालु , पुष्पेन्द्र पुष्प और कवियत्री प्रिया दिव्यम को आमंत्रित किया गया है !
यह निर्णय आज मुस्कान इंस्टीट्यूट कार्यालय में आयोजित उरई इप्टा की बैठक में लिया गया ! इसके अलावा बैठक में सितंबर माह को शहीद-ए-आजम भगतसिंह राजगुरु और सुखदेव की स्मृति को समर्पित करने का निर्णय लिया गया |
जिसके तहत शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में छात्रों के बीच भगतसिंह के जीवन और उनके विचारों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा युवा संसद का का आयोजन किया जाएगा !
इप्टा के रंग कर्मी समीपवर्ती गांवों में सांस्कृतिक यात्रा निकालेंगे तथा उनके जन्म दिन की पूर्व संध्या पर 27 सितंबर को शहर के शहीद पार्क में सायं सात बजे दिये जला जायेंगे ! अगले दिन सुबह सात बजे शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा !
बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राज पप्पन डॉ स्वाति राज , दीपेंद्र सिंह , डॉ धर्मेन्द्र कुमार, मुन्नालाल नामदेव , अवधेश शर्मा , संतोष दीक्षित , धीरज दीक्षित , रविता शामिल थे !







Leave a comment