उरई। जालौन-उरई मार्ग पर मंगलवार को अकोढ़ी के पास कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा ऑटो चालक द्वारा बिना संकेत दिये गाड़ी मोड़ने से हुआ। जिसके कारण उरई की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ऑटो से भिड़ गयी। टक्कर के कारण ऑटो चकनाचूर हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से जालौन अस्पताल पहुंचाया। कुछ घायल गंभीर हालत में हैं जिन्हें समाचार लिखे जाने तक डाक्टर किसी बड़े अस्पताल में रेफर करने की बात कह रहे थे।






Leave a comment