लखनऊ। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण के क्रम में डीजी पॉवर कारपोरेशन एमके वशाल को होमगार्ड की कमान सौंप दी गई है। उनके स्थान पर जलावतन भोग रहे पीटीसी सीतापुर के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह को इसी क्षमता में पॉवर कारपोरेशन में पदस्थ कर दिया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के नंबर बढ़ा दिये गये हैं। उनको पुलिस मुख्यालय के अपर महानिदेशक का भी अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। पीएसी मुख्यालय लखनऊ के आईजी को इसी पद पर अभिसूचना मुख्यालय में भेज दिया गया है। प्रतीक्षारत डीआईजी सत्येंद्र कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी अनुभाग आगरा का दायित्व सौंपा गया है।
पुलिस विभाग में जय नारायण सिंह पर योगी सरकार की मेहरबानी की चर्चाएं हो रहीं हैं। वे खुश किस्मत हैं जो पीटीसी से बाहर निकलकर की पोस्टिंग पर पहुंच पाये हैं। अन्यथा ज्योति नारायण व नवनीत सिकेरा जैसे धाकड़ अफसरों को पीटीएस में सड़ते हुए लंबा कार्यकाल हो चुका है लेकिन उनकी सुध नही ली जा रही है। माना जा रहा है कि जाति से ठाकुर होने की पृष्ठभूमि उनके मुकददर को बुलंद बनाये रखती है।
इसी बीच कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की प्रतिनियुक्ति को मंजूरी देकर केंद्र में उन्हें डिजिटल इण्डिया का एमडी और सीईओ बना दिया गया है। उनके स्थान पर अभी किसी की नियुक्ति नही की गई है। अखिल कुमार की केंद्र में पोस्टिंग को कानपुर के चर्चित वकील अखिलेश दुबे के खिलाफ हो रही कार्रवाई से भी जोड़ा जा रहा है। सीएम योगी के चहेते वरिष्ठ आईपीएस के दखल के बाद भी अखिल कुमार अखिलेश दुबे को रियायत देने के लिए तैयार नही थे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसी कारण केंद्र में अच्छी पोस्टिंग के बहाने उन्हें चलता किया गया है।







Leave a comment