उरई। शौक पूरे करने के लिए मोटर साइकिल और मोबाइल ताड़कर लोगों की नाक में दम करने वाले दो शातिर आज पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इनके पास से चोरी गया तमाम माल भी बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से वार्ता में इस गुडवर्क की पूरी जानकारी दी।
बताया जाता है कि एसओजी इन शातिरों को लंबे समय से ट्रैक कर रही थी। आज जालौन रोड पर नहर पुलिया के पास इनकी मौजूदगी की सूचना एसओजी को मिली। इस आधार पर कोतवाली में संपर्क करके स्थानीय पुलिस को साथ में लेकर एसओजी ने शातिरों को घेर लिया।
पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश कुख्यात अपराधी हैं। इनमें सुनील कुमार (26वर्ष) निवासी ग्राम पाली थाना कदौरा हाल निवास कोटला बिहार फेज थाना नरेला नांगलोई नई दिल्ली के खिलाफ 8 और उसके साथी अल्तमश उर्फ अल्लू (22वर्ष) निवासी मोहल्ला लहरियापुरवा थाना कोतवाली उरई के खिलाफ 9 संगीन मुकदमें दर्ज हैं।
इनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, 8 एंडोरायड मोबाइल और चोरी की 3 मोटर साइकिल बरामद हुईं हैं। पुलिस अधीक्षक ने गुडवर्क के लिए एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम की पीठ थपथपाई।







Leave a comment