जालौन-उरई । नगर जालौन से 4 दिन पहले रविवार को वैष्णो देवी माता मंदिर के दर्शन करने गए 5 सभ्रान्त श्रृद्धालू जम्मू-कश्मीर के कटरा में फंसे। माता के दर्शन के रास्ते में भारी भूस्खलन होने से प्रशासन ने रास्ता रोक दिया श्रृद्धालुओं को आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं दी गयी। श्रृद्धालुओं के परिवार जनों चिंता व्याप्त है, लेकिन फोन पर बात हो जाने पर घर वाले संतुष्ट हैं। पारिवारिक जन शीघ्र लौटने की कामना कर रहे।नगर के मोहल्ला पुरानीहाट निवासी ऋषभ दीक्षित पुत्र पंकज दीक्षित और उनके साथी राम अनुग्रह राजावत जिला उपाध्यक्ष भाजपा तथा विवेक भदोरिया,सोनू सेंगर उरई ,अनूप परिहार उरई समेत सभी पांचो श्रृद्धालू 4 दिन पूर्व रविवार को घर से माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए गए हुए थे । वह जैसे ही जम्मू-कश्मीर के कटरा पहुंचे तभी माता के जाने बाले रास्ते में भारी भूस्खलन की खबर आई । सुरक्षा के दृष्टि कोण से सभी श्रृद्धालुओं को कटरा में रोक दिया गया। भूस्खलन होने से जनहानि होने की खबर प्राप्त हो रही है जिसके चलते रास्ता बंद कर दिया गया। जालौन से गये श्रृद्धालुओं को प्रशासन ने कटरा में ही रोक लिया और आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई,जालौन से गये सभी पांचो लोग सुरक्षित है। उनके परिजन जल्द वापिस आने की प्रार्थना कर रहे हैं।







Leave a comment