गणपत बब्बा मोरिया के जयकारों के साथ पंडालों में स्थापित हुई गणेश प्रतिमा

जालौन-उरई । विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के आराधना पर्व गणेश चतुर्थी पर नगर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। उल्लास से परिपूर्ण भक्त जनों ने शोभायात्रा निकालकर भगवान श्री गणेश को पंडालों में स्थापित किया। स्थानीय सर्राफा व्यवसाइयों तथा मराठा मित्र मण्डल द्वारा मुख्य बाजार स्थित बेनीबाई मार्केट में गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ गणपति बप्पा को विराजमान किया। आयोजन समिति ने बताया कि विगत बीस वर्षों से अनवरत उपरोक्त मण्डल द्वारा सात दिवसीय गणेशोत्सव मनाया जा रहा है।इस वर्ष भी गणेशोत्सव का समापन विशाल भण्डारे से सम्पन्न होगा। नगर में एक दर्जन अन्य स्थानों पर भी आकर्षक पण्डालों में गणपति स्थापना की गई। गणेश पण्डालों के पास नगरपालिका द्वारा सफाई व्यवस्था तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। तो वही तो वही ग्रामीण क्षेत्र के खर्रा माडरी सिकरी राजा तथा उरगांव में भक्तों ने बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ पंडालों में गणेश प्रतिमा को स्थापित किया।

Leave a comment

Recent posts