
लखनऊ। आईपीएस अफसरों के तबादलों का का क्रम जारी है। आज चार आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग बदल दी गई। इनमें झांसी रेंज के डीआईजी केशव कुमार चौधरी शामिल हैं जिन्हें गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर भेजा गया है।
झांसी रेंज को इस लिस्ट में अपग्रेड किया गया है। लोक शिकायत में आईजी आकाश कुलहरि को झांसी का रेज आईजी बना दिया गया है। इस क्रम में विशेष जांच के अपर पुलिस महानिदेशक विजय सिंह मीना को सीतापुर पीटीसी में इसी पद पर तैनाती दी गई है। गाजियाबाद की अपर पुलिस आयुक्त श्रीमती कल्पना सक्सेना पीएसी के मेरठ सेक्टर में डीआईजी बनाई गईं हैं।
ध्यान रहे कि वर्तमान सरकार के ही समय सुभाष बघेल जब रेंज डीआईजी से पदोन्नत होकर आईजी बन गये थे और बदस्तूर रेंज की ही कमान संभाले हुए थे तो शासन में कानाफूंसी हुई कि आईजी बनने के बाद उन्हें रेंज में क्यों रखा जा रहा है। इसके बाद अच्छा काम करने के बावजूद उन्हें नियमों के हवाले पर स्थानांतरित कर दिया गया था। इस बार उल्टा हुआ है। केशव चौधरी ने अल्प कार्यकाल में ही झांसी रेंज के जिलों में संवेदनशील अफसर के रूप में लोकप्रियता बना ली थी। उनको रेंज की कमान अपग्रेड करने के नाम पर स्थानांतरित करके झटका दिया गया है।







Leave a comment