जालौन-उरई। छिरिया सलेमपुर स्थित चन्द्रशेखर राम भरोसे तिवारी महाविद्यालय में बुधवार को छात्रों ने बवाल मचा दिया। छात्रों का आरोप था कि महाविद्यालय में टैबलेट के नाम पर पांच-पांच सौ रुपये की वसूली की जा रही है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशुल्क टैबलेट वितरण कराने की घोषणा की थी। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया था कि विरोध करने पर महाविद्यालय के प्रबंधक ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और चौकी पुलिस को बुलाकर उन्हें बंद कराने की धमकी भी दी।
सूर्य प्रताप गुर्जर, अनिरुद्ध, आयुष गुर्जर, विजय कुमार, सचदेव सिंह, राज शर्मा, सुदीक्षा, शिवानी, वंदना, लक्ष्मी देवी, निखिल तिवारी, रश्मि, ध्रुव कुमार, दीपू आदि छात्र-छात्राओं ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को भी एक लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र दिया है। गहमा-गहमी के कारण महाविद्यालय में काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। प्रशासन का पक्ष अभी ज्ञात नही हो सका।






Leave a comment