जालौन-उरई | छिरिया, सलेमपुर स्थित राम भरोसे तिवारी महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बुधवार और गुरुवार को निशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 75 छात्रों को टैबलेट प्रदान किए गए, ताकि उनकी डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिले और पढ़ाई में आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।वितरण के दौरान कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों द्वारा टैबलेट के लिए 500 रुपये की मांग की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर महाविद्यालय के प्रबंधक प्रमोद तिवारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि बकाया फीस के कारण कुछ छात्रों से राशि मांगी गई थी, जबकि कुछ अपात्र छात्र भी टैबलेट की मांग कर रहे थे, जिसके चलते हंगामा हुआ। प्रबंधक ने छात्रों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया और सभी पात्र छात्रों को निशुल्क टैबलेट वितरित करवाए।कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय, छिरिया सलेमपुर प्रधान आशु तिवारी, मुलायम सिंह, प्राचार्य और अन्य शिक्षक मौजूद रहे। इस पहल से छात्रों में डिजिटल शिक्षा के प्रति उत्साह देखा गया।







Leave a comment