जालौन-उरई | नगर के मोहल्ला नया खंडेराव में बुधवार देर रात एक संदिग्ध युवक को घर में घुसने का प्रयास करते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना रात करीब 2 बजे की है, जब मोहल्ले के निवासी दीपू वाल्मीकि अपनी पत्नी का इलाज कराने उरई गए थे। उनके घर में बच्चे और छोटे भाई की पत्नी मौजूद थे।महिला को छत पर किसी के चढ़ने की आहट सुनाई दी, जिसके बाद उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। मोहल्ले वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति आसपास घूम रहा था। लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।






Leave a comment