उरई। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा गांव में चोरों ने बीती रात सूने घर से कीमती सामान और नगदी पार कर दी। पुलिस जांच में जुटी है।
मकान मालिक संतोष कुशवाहा महाराष्ट्र में पानीपूरी बेचते हैं। उन्होंने अपना मकान चचेरे भाई शिवशंकर कुशवाहा को किराये पर दे रखा था। शिवशंकर के माता-पिता हरौली में रहते हैं। उनकी तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर शिवशंकर घर में ताला लगाकर हरौली चला गया था। रात में चोर घुस आये और उन्होंने शिवशंकर के पोर्सन से 10 हजार रुपये नगद, एक एलईडी और बर्तन पार कर दिये। इसी दौरान उन्होंने संतोष कुशवाहा के बंद पोर्सन में भी घात लगा दी जिसमें 25 हजार रुपये नगद, सोने के मंगलसूत्र व चांदी के जेवर उड़ा ले गये। दोपहर में ताला टूटा देखकर मोहल्ला वालों ने पुलिस को खबर की। थानाध्यक्ष ने मौके पर जाकर जांच की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें किसी जानने वाले का ही हाथ है। अन्यथा घर में कोई न होने की जानकारी चोरों को कैसे हो पाती।







Leave a comment