उरई। कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले मार्ग पर मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के सामने हर समय लगने वाले जाम से लोग त्रस्त हो गये हैं। बांसो वाले पुल पर रहने वाले इस जाम के कारण लोगों को सेंकण्डों के रास्ते में घंटों फंसे रहना पड़ता है। लेकिन सदर विधायक गौरी शंकर के प्रयासों से अब लोगों की इस परेशानी का अंत होने वाला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों से उनके क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले प्राथमिकता के कार्यों की सूची मांगी थी। इसमें अन्य प्रस्तावों के साथ-साथ सदर विधायक ने बासो वाले पुल के ऊपर 3 किलोमीटर लंबे ओवर ब्रिज के निर्माण की संस्तुति की थी। मुख्यमंत्री ने उनके प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर दी है।
सदर विधायक ने बताया कि 2.38 करोड़ रुपये की लागत इस ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए स्वीकृत किया गया है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाने की संभावना है। इस पुल के बन जाने से मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के सामने का यातायात का घमासान खत्म हो जायेगा।







Leave a comment