कालपी –उरई । अकबरपुर इटौरा के कर्मयोग महाविद्यालय में शुक्रवार को टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य अतर सिंह पाल ने 122 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए।
टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर अतर सिंह पाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि टैबलेट मिनी कंप्यूटर के समान है। इसका सही उपयोग करने पर शिक्षा और करियर में सफलता के सुनहरे अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि तकनीक का उपयोग कर विद्यार्थी न सिर्फ अपने विद्यालय और क्षेत्र, बल्कि देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।
कार्यक्रम में बसपा नेता शिवा कुशवाहा, पूर्व जिला सचिव अनरूध चौधरी, उपप्राचार्य अनुपम कुमार, शिक्षक रबि कुमार, मानवेंद्र यादव, मुलायम सिंह यादव, आरिफ मुहम्मद, विनोद चौधरी कुरहना सहित महाविद्यालय का स्टाफ और क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे।







Leave a comment