उरई। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधानों द्वारा जरूरतमंदों से रुपया ऐठे जाने की शिकायतें थमने का नाम नही ले रहीं। रामपुरा ब्लाक के जगम्मनपुर गांव के प्रधान प्रज्ञादीप गौतम के खिलाफ एक आवेदक ने 10 हजार रुपये की ठगी की शिकायत जिलाधिकारी को सौंपी है।
उक्त ग्राम निवासी ब्रजलाल ने जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि वे वृद्ध और बेसहारा व्यक्ति हैं। उनके पास पुराना कच्चा जीर्णशीर्ण मकान है जिसमें बरसात, सर्दी, गर्मी किसी भी मौसम में रहना दुश्वार है। इस बीच उन्हें पता चला कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है। जिसमें बेघर गरीबों को अपना मकान बनवाने के लिए अनुदान दिया जाता है।
उन्होंने इस बारे में ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम से संपर्क किया। प्रधान ने कहा कि तुम्हें 20 हजार रुपये देने पड़ेगें तो मकान बनाने का खर्चा तुमको दिला दूंगा। इसकी पेशगी के रूप में उन्होंने 10 हजार रुपये प्रधान को दे दिये थे लेकिन जब उनके खाते में कोई किस्त नही आई तो उन्होंने प्रधान से पूंछतांछ की। प्रधान उनसे इंतजार करने को कहने लगे। इस बीच उन्होंने पता किया तो मालूम हुआ कि उनका नाम तो सर्वे लिस्ट में ही नही है। इस पर उन्होंने प्रधान से फिर संपर्क किया और पैसा लौटाने को कहा तो प्रधान उनके साथ बदसलूकी की।






Leave a comment