जालौन, -उरई |: जालौन कोतवाली में तैनात मुंशी नीरज की दबंगई और अभद्र व्यवहार ने कोतवाली का माहौल खराब कर दिया है। पत्रकारों और फरियादियों के साथ उनके दुर्व्यवहार की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार को दैनिक भास्कर के संवाददाता आशीष द्विवेदी समाचार कवरेज के लिए कोतवाली पहुंचे थे। जब उन्होंने मुंशी नीरज से समाचार की जानकारी मांगी, तो नीरज ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस घटना से पत्रकार संघ में आक्रोश व्याप्त है।आशीष द्विवेदी ने बताया कि मुंशी नीरज का यह व्यवहार कोई नई बात नहीं है। वह आए दिन पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हैं। इसके अलावा, फरियादियों से भी विभिन्न मामलों में सुविधा शुल्क की मांग करते हैं, जैसे मोबाइल सिम खोने की रिपोर्ट दर्ज कराने या शांति भंग के चालान जैसे मामलों में। इस तरह की दबंगई से न केवल कोतवाली का माहौल खराब हो रहा है, बल्कि सरकार की सुशासन और पारदर्शिता की मंशा को भी ठेस पहुंच रही है।पत्रकार आशीष द्विवेदी ने इस मामले की लिखित शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट (सीओ) शैलेंद्र वाजपेई से की। शिकायत में उन्होंने मुंशी नीरज के व्यवहार और उनकी दबंगई का विस्तृत ब्योरा दिया। सीओ शैलेंद्र वाजपेई ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पत्रकार संघ ने इस घटना की निंदा की है और मांग की है कि मुंशी नीरज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं। स्थानीय लोगों और फरियादियों ने भी कोतवाली में व्याप्त इस तरह के व्यवहार पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई है। पुलिस प्रशासन अब इस मामले की जांच में जुट गया है, और जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद है।






Leave a comment