जालौन-उरई | : सहाव निवासी अमित कुशवाहा ने अपने पड़ोसी धीरेंद्र शर्मा और उनके पिता तुलसीराम पर गाली-गलौज और चाकू से हमला करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अमित ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह दुकान से सामान लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में धीरेंद्र शर्मा और तुलसीराम ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर तुलसीराम ने अमित को पकड़ लिया और धीरेंद्र ने उनकी गर्दन के पास चाकू से हमला कर दिया, जिससे गहरा घाव हो गया और काफी खून बहा। शोर सुनकर मोहल्ले वाले जमा हुए, तो दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। अमित ने तुरंत 112 नंबर पर पीआरबी पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग चुके थे। एंबुलेंस की मदद से अमित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।






Leave a comment