जालौन, -उरई | राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई जालौन के प्रतिनिधिमंडल ने ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार रजक के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी से मुलाकात की। इस दौरान अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 1 सितंबर 2025 को देशभर के 5 लाख से अधिक विद्यालयों में आयोजित होने वाले “हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान” संकल्प अभियान का प्रतीक-चिह्न भेंट किया गया और अभियान के उद्देश्यों व महत्व को बताया गया।ब्लॉक महामंत्री अभिषेक पुरवार ने बताया कि इस अभियान में देशभर के करोड़ों विद्यार्थी और लाखों शिक्षक हिस्सा लेंगे। विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में शिक्षक और विद्यार्थी पंच संकल्पों की शपथ लेंगे, जिसका उद्देश्य शिक्षा के प्रति सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, नगर महामंत्री जालौन कल्पना बाजपेई, ब्लॉक संगठन मंत्री प्रदीप कुमार सिंह, महिला उपाध्यक्ष रीनू पाल, महिला संयुक्त मंत्री मयंका गोविल, संयुक्त मंत्री कृष्ण कुमार, शैलेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।







Leave a comment