फर्रुखाबाद | जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के कटिबद्ध प्रयासों से : जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 23 नए डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिससे चिकित्सकों की कमी को दूर करने में बड़ी सफलता मिली है। जिलाधिकारी ने डाक्टरों की पूर्ती के लिए शासन में जिस तरह प्रयास किये उसका नतीजा 23 डाक्टरों की बड़ी खेप मिलने के रूप में सामने है | नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही डॉक्टरों के चेहरे खुशी से खिल उठे।चिकित्सकों को ईश्वर का रूप मानें: सांसदसमारोह में सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, और विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने नव नियुक्त चिकित्सकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा, “चिकित्सक को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है। आप सभी से आग्रह है कि मरीजों की सेवा को अपना परम लक्ष्य बनाएं और मधुर व्यवहार के साथ उनकी देखभाल करें।
”मरीजों की देखभाल प्राथमिकता: विधायक
विधायक सुशील शाक्य ने चिकित्सकों की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि मरीजों का सही उपचार और देखभाल उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा, “जिले में लंबे समय से चिकित्सकों की कमी थी, जो अब काफी हद तक पूरी हो गई है। यह स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।”
स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का दावाभाजपा
जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में आए सुधार की सराहना की। उन्होंने कहा कि नए डॉक्टरों की नियुक्ति से मरीजों को इलाज में सहूलियत मिलेगी। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने चिकित्सकों से निष्ठापूर्ण कार्य करने और मरीजों की समस्याओं का हर हाल में समाधान करने का आह्वान किया।
स्वास्थ्य सेवाएं होंगी और सशक्त
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने विश्वास जताया कि इन नियुक्तियों से जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी। नव नियुक्त चिकित्सकों में डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, अभिषेक चतुर्वेदी, दीपक तिवारी, सुमित सिंह, ज्योति गौतम, श्रुति शरण, नेहा सिंह, दिलीप कुमार, नरेंद्र देव, रचिता कटिहार, फरहीन सिद्दीकी, इकांश चतुर्वेदी, अमित कुमार, शिवानी सक्सेना, हिमांशु राजपूत, दिव्याशा राजपूत, शशि प्रकाश, अमृत कैथवार, विश्वदीप शाक्य, और वीनीश कुमार शामिल हैं। इन सभी को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थितिकार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। यह कदम फर्रुखाबाद के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।







Leave a comment