उरई। घटिया वाले महावीर मैदान में स्वर्गीय महेश प्रसाद अवस्थी की स्मृति में बुढ़वा मंगल पर होने वाले दो दिवसीय एतिहासिक विशाल दंगल के लिए आज तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सिटी मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा और सीओ सिटी अर्चना सिंह ने दंगल स्थल पर पहुंचकर इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन समिति के अध्यक्ष सुशील अवस्थी, प्रबंधक नीरज पाठक, सचिव प्रमोद त्रिपाठी, स्वागताध्यक्ष गिरीश अवस्थी, अजय माहेश्वरी प्रवक्ता जितेंद्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, उपसचिव दीपेंद्र सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष संजय व्यास आदि से शांति व्यवस्था व यातायात प्रबंधन के बिंदुओं पर परामर्श किया। सुचारू व्यवस्था के लिए आयोजन समिति को कुछ निर्देश भी दिये। सुशील अवस्थी ने कहा कि अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया जायेगा।
2 सितम्बर को अपरान्ह 2 बजे सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा दगंल का उदघाटन करेगें। अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि विजय चौधरी द्वारा की जायेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है।
अगले दिन 3 सितम्बर को अपरान्ह 4 बजे एमएलसी सुभाष यदुवंशी के द्वारा दंगल का समापन किया जायेगा। इस दंगल में पहलवानों की कुश्ती का आनंद लेने के लिए जिले के गांव-गांव से कुश्ती प्रेमी जनता उमड़ती है। इसके पहले ठड़ेश्वरी मंदिर पर बजरंगवली के दर्शनों के लिए भी जनसैलाब उमड़ता है। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने ठड़ेश्वरी मंदिर पर पहुंचने वाले सभी मार्गो का भी आज जायजा लिया। उन्होंने मंदिर जाकर महंत सिद्धराम दास से वार्ता की। सुविधा की दृष्टि से रास्तों में बैरीकेटिंग और यातायात डायवर्जन के कदम भी उठाये जा रहे हैं।







Leave a comment