उरई: ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान के तहत 1 से 30 सितंबर 2025 तक चल रहे ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान में जिला पूर्ति और परिवहन विभाग ने उरई के पेट्रोल पंपों पर बोर्ड लगवाए और बिना हेलमेट वालों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। 2 सितंबर को 85 बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों का चालान किया गया। कार्रवाई में राजेश कुमार (54 चालान), सुरेश कुमार (15 चालान), और विनय कुमार पाण्डेय (16 चालान) शामिल रहे। अभियान 30 सितंबर तक जारी रहेगा।







Leave a comment