खरीफ 2025 फसल बीमा में रिकॉर्ड 52,507 किसानों का डेटा अपलोड, डीएम ने दिए तीन दिन में कार्य पूरा करने के कड़े निर्देश

उरई |  जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ सीजन 2025) की प्रगति समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने किसानों को समय पर योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए बैंकों को सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए।

डेटा अपलोड में तेजी लाने का आदेश

बैठक में बताया गया कि जनपद में अब तक 52,507 बीमित किसानों का डेटा बीमा पोर्टल पर अपलोड हो चुका है, जबकि 47,160 किसानों के प्रीमियम की प्रविष्टि अपलोड करने की प्रक्रिया जारी है। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए बैंक अधिकारियों को तीन दिन के भीतर शत-प्रतिशत डेटा अपलोड करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रीमियम जमा होने के बाद तकनीकी या प्रशासनिक देरी से बीमा दावा भुगतान में कठिनाई हुई तो बैंक और संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

पारदर्शिता और समन्वय पर जोर

डीएम ने बैंकों और बीमा कंपनियों को आपसी समन्वय के साथ पारदर्शी ढंग से कार्य करने को कहा, ताकि किसानों को सुविधा मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि बीमित किसानों के लिए कैंप लगाकर बीमा प्रमाणपत्र समय पर वितरित किए जाएं, जिससे किसान निश्चिंत होकर कृषि कार्य कर सकें और योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, लीड बैंक मैनेजर अनुराग सक्सेना, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, और अन्य संबंधित अधिकारी व बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह प्रयास किसानों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से फसल बीमा का लाभ पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a comment

Recent posts