उरई। 6 सितंबर से शुरु होने जा रही दो दिवसीय प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की फुलप्रूफ शुचिता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने प्रमुख परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
अधिकारी द्वय ने आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज में पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा प्रबंधों को चैक किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से अपनी जिम्मेदारी पूरी सतर्कता से निभाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई अव्यवस्था उत्पन्न होती है और चूक पायी जाती है तो केंद्र व्यवस्थापक को गंभीर दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जिनमें 13 उरई में ही हैं। दो केंद्र जालौन और एक केंद्र आटा में बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
परीक्षा केंद्रों के अलावा बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी मात्रा में फोर्स तैनात रहेगा। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी तांकि किसी अशांतिकारक अफवाह का प्रसार विघ्न संतोषी तत्व न कर पायें।







Leave a comment