उरई। जालौन कोतवाली पुलिस बुधवार को मुकद्दर की धनी साबित हुई। रुटीन चैकिंग में झोले में शराब लेकर जाते समय गिरफ्तार किया गया युवक पहुंचा हुआ खिलाड़ी निकला। उसकी निशानदेही पर जालौन पुलिस को विभिन्न ब्रांड की एक लाख रुपये से अधिक कीमत की शराब बरामद हुई है।
जालौन कोतवाली पुलिस ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में नहर की पुलिया के पास आकस्मिक चैकिंग कर रही थी। इस दौरान गांव का ही निवासी इंद्रजीत सिंह (38वर्ष) पकड़ में आ गया क्योंकि वह झोले में शराब के कुछ क्वार्टर लेकर जा रहा था। अक्सर ऐसे मामलों में आबकारी एक्ट में चालान करके पुलिस एक तरफ हो जाती है।
लेकिन जालौन पुलिस के गश्ती दल ने जल्दबाजी करने की बजाय तसल्ली से उससे पूंछा कि यह शराब तुम कहां से लेकर आये थे। पहले इंद्रजीत ने इधर-उधर की बातें करके पिंड छुड़ाना चाहा लेकिन चौकन्नेपन के कारण जब पुलिस को यह लगा कि खेल कुछ बड़ा है। तो इंद्रजीत को टाइट किया गया। आखिर में इंद्रजीत को अपनी कारिस्तानी उगल देनी पड़ी।
वह शराब का बड़ा तस्कर निकला। उसने अपने भाई के खेत में बनी झोपड़ी के पीछे छिपाकर रखे गये शराब के बड़े जखीरे को बरामद कराया। इसमें 7 अदद हॉफ बोतल, तीन बोतल आरएस हॉफ, तीन बोतल 8पीएम हॉफ, 21 क्वार्टर गोल्डन बार्डर देशी शराब, 45 क्वार्टर ब्लू फायर, 8 क्वार्टर देश शराब शिल्पा, 8 क्वार्टर टिविन टावर देशी शराब शामिल थी। इसकी कीमत 1 लाख 5 हजार रुपये बतायी गई है।







Leave a comment