18 पुलिस कर्मियों के एक मुश्त तबादले, एसपी ने व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए उठाया बड़ा कदम


उरई। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने 2 उपनिरीक्षकों सहित 18 निचले स्तर के विभागीय कार्मिकों के तबादले की लंबी सूची जारी की है।
इस क्रम में पुलिस अधीक्षक ने गैर जनपद से आये उप निरीक्षक राधेश्याम और उप निरीक्षक रामसचिव पटेल को न्यायालय सुरक्षा में संबद्ध कर दिया है। इनके साथ ही आरक्षीगण सुनील कुमार, आनंद तिवारी, अमित कुमार, दीपक कुमार को भी न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया है।
मुख्य आरक्षियों में राजीव कुमार, विवेक कुमार, जयचंद सिंह और मो. इमरान खान को भी न्यायालय सुरक्षा से संबद्ध किया है। मुख्य आरक्षी कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, शशांक, आशीष कुमार और प्रीतम सिंह को थाना कोटरा में भेजा गया है। उनके साथ तीन आरक्षीगण अनूप कुमार, निखिल कुमार और पुनीत कुमार भी थाना कोटरा में तैनात किये गये हैं।

Leave a comment

Recent posts