रामपुरा-उरई। परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा डब्ल्यूएचएच के सहयोग से संचालित महिलाओं के लिए पानी परियोजना के तहत विकास खंड कार्यालय में शुरू किये गये नागरिक सहायता केंद्र का आज एडीओ पंचायत भारत सिंह के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा शुरू की गई यह पहल सराहनीय है।
इससे पहले जिला समन्वयक शिवमंगल सिंह ने इस केंद्र के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस केन्द्र का उद्देश्य गांव के वंचित समुदायों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं की सही जानकारी देना और उनका लाभ दिलाना है। इससे लोगों को पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं की जानकारी और आवेदन में सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र पर अवकाश का दिन छोड़कर एक कार्यकर्ता हमेशा उपलब्ध रहेगा जो आने वाले हर ऐसे व्यक्ति की मदद करेगा जो सरकारी योजना का लाभ लेना चाहता है।
केंद्र पर आने वाले नागरिक अपनी समस्याएं बता सकेंगे, जिन्हें विभागीय अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही जल, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। महिलाओं और बालिकाओं के अधिकार, सुरक्षा और उनसे जुड़ी योजनाओं की जानकारी देना और शिकायतों का निवारण करना भी इस केंद्र की प्राथमिकता होगी। आने वाले समय में यहा सूचना मार्गदर्शन, प्रशिक्षण कार्यक्रम, जागरूकता अभियान, गांव स्तर पर कैंप और बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं से जुड़ सकें।
इस मौके पर एडीओ आईएसबी मनोज कुमार गौतम, वरिष्ठ सहायक ओमनारायण पाल, कैशियर वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार, परमार्थ के संतोष कुमार, जूली देवी, सुरजीत, कल्याण ंिसंह, भूपेन्द्र पटेल के अलावा बड़ी संख्या में जल सहेली बहिनें उपस्थित रहीं।







Leave a comment