उरई। जिला मुख्यालय के कालपी बस स्टैण्ड पर हुये उपद्रव की स्याही अभी सूखी नही थी कि कदौरा कस्बे में बुधवार को बस स्टैण्ड पर सवारियों को बैठाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गये। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
एक पक्ष के तीन-चार लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक को घेरकर लाठी-डंडो और लातों से बेरहमी के साथ मारा। इसमें युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घटना के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभात सिंह ने मौके पर जाकर घटना का कारण पता किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित तीन युवकों को हिरासत में ले लिया।







Leave a comment