ABVP का उग्र प्रदर्शन: ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका, मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग

उरई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) उरई इकाई ने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के विवादास्पद बयान के खिलाफ शहीद भगत सिंह चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राजभर का पुतला दहन कर उनके बयान पर माफी और मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्तगी की मांग की। इसके साथ ही, बाराबंकी में श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (SRMU) में ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

विवाद का केंद्र:
कानपुर प्रांत सह-मंत्री चित्रांशु सिंह ने बताया कि राजभर ने ABVP कार्यकर्ताओं को “शिक्षा क्षेत्र का गुंडा” कहकर संबोधित किया और बाराबंकी में हुए लाठीचार्ज को जायज ठहराया। यह घटना तब हुई जब ABVP कार्यकर्ता SRMU में फर्जी मान्यता और विधि पाठ्यक्रमों में अनियमितताओं के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र घायल हुए। राजभर के बयान ने छात्र समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया, जिसके विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में ABVP ने प्रदर्शन और पुतला दहन किया।

मांगें और प्रदर्शन:
चित्रांशु सिंह ने कहा, “ओमप्रकाश राजभर का बयान ABVP और समस्त छात्र समुदाय का अपमान है। हम मांग करते हैं कि वे तुरंत माफी मांगें और मुख्यमंत्री उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।” प्रदर्शन के दौरान शहीद भगत सिंह चौराहा नारों से गूंज उठा। ABVP कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की भी मांग की। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि ABVP हमेशा से शिक्षा सुधार और छात्र हितों के लिए शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करता रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थिति:
प्रदर्शन में कानपुर प्रांत सह-मंत्री चित्रांशु सिंह, विभाग संयोजक अभय दुबे, जिला संयोजक सहयोग नामदेव, सह-संयोजक कार्तिक पालीवाल, तहसील संयोजक ओम ठाकुर, सह-संयोजक सूर्यांश राजावत, नगर मंत्री अमन पांडा, नगर सह-मंत्री आयुष मिश्रा, सोम तिवारी, राज नारायण बुधौलिया, नितिन तिवारी, उत्कर्ष, आशुतोष द्विवेदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।आगे की रणनीति:
ABVP ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। संगठन ने पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की भी घोषणा की।

Leave a comment

Recent posts