उरई। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा की मेहनत एक और मामले में रंग लायी। उन्होंने मुख्यमंत्री के स्तर पर अथक पैरवी करके ऐरी रमपुरा के अस्पताल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकृत कराने की सफलता प्राप्त कर ली थी। सदर विधायक के सपनों में रंग भरने का काम आज पूरा हो गया। विधायक गौरी शंकर वर्मा ने सीएमओ और डाक्टरों के दल के साथ ऐरी रमपुरा पहुंचकर नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के देखने के काम का शुभारंभ कराया।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यूपी आरएनएन को इसके भवन के निर्माण का दायित्व सौंपा गया था। कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने भी अहम भूमिका का निर्वहन किया। इस बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के विभाग को हस्तांतरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गयी थी।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसपी सिंह और सीएचसी डकोर के अधीक्षक डा. इदरीस भी साथ थे। विधायक ने भवन के निर्माण को देखने के बाद प्रसन्नता जताई। सीएमओ ने मरीजों को देखने की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्थापित पीएचसी का लाभ जनमानस को उपलब्ध कराने की शुरूआत की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शीघ्र ही स्टॉफ और चिकित्सक की तैनाती कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय सुविधाएं इस पिछड़े क्षेत्र की जनता को उनके घर पर ही उपलब्ध करायी जायेगीं। सीएमओ ने स्थानीय जनता को मिले इस बड़े उपहार के लिए मुख्यमंत्री और विधायक जी का आभार प्रकट किया।







Leave a comment