उरई। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार की पैनी निगहबानी के चलते जिले को अपराध विहीन करने की दिशा में सतत उपलब्धियां हासिल की जा रहीं हैं। इस क्रम में रविवार को डकोर थानाध्यक्ष बृजेश बहादुर सिंह ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किये जाने के बावजूद पकड़ में नही आ रहे एक दुर्दांत अपराधी को सींखचों के भीतर पहुंचा दिया।
पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार जिले को अपराध विहीन बनाने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं। इसके तहत वे प्रतिदिन फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संबंधित थानाध्यक्षों का जबाव तलब करते हैं। कारगर प्रयासों के बावजूद जो अपराधी पुलिस के हत्थे नही चढ़ पा रहा उस पर इनाम घोषित करके प्रयास और तेज करा देते हैं। हाल में बड़ी संख्या में वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित करने की कार्रवाई की गयी और इसके बाद कटिबद्ध प्रयास करके उनकी गिरफ्तारी को संभव किया गया।
इस क्रम में पुलिस अधीक्षक से मिले टारगेट के अनुरूप 25 हजार रुपये के इनामी हरवेंद्र सिंह उर्फ अर्जुन राजपूत के लिए भागदौड़ कर रहे डकोर थानाध्यक्ष बृजेश बहादुर सिंह ने आज उसे धर दबोचने में कामयाबी हासिल की। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने इस उपलब्धि पर बृजेश बहादुर सिंह और उनकी टीम की पीठ थपथपाई। उन्होंने बताया कि 23 वर्षीय हरवेंद्र मूल रूप से जनपद हमीरपुर के थाना मुस्करा अंतर्गत गहरौली ग्राम का निवासी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उससे व्यापक पूंछतांछ की गयी थी। तांकि अन्य जिलों में उसके द्वारा अपराध कारित किया गया हो तो उनका भी खुलासा हो सके।







Leave a comment