@2047
‘ संवाद, विकास रोडमैप पर होगी चर्चा
उरई : उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ “समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश @2047” अभियान के तहत जालौन में 09 और 10 सितंबर को दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन संवादों का उद्देश्य बीते आठ वर्षों की विकास यात्रा का आकलन और भविष्य के लिए ठोस रोडमैप तैयार करना है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 09 सितंबर को छात्र-शिक्षकों, कृषकों और सहकारिता संगठनों के साथ संवाद होगा, जबकि 10 सितंबर को व्यवसायी-उद्यमी, श्रमिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं, मीडिया, प्रबुद्धजन और आमजन चर्चा में शामिल होंगे। संवाद में कृषि, पशुधन, औद्योगिक विकास, डिजिटल नवाचार, पर्यटन, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुशासन जैसे 12 प्रमुख क्षेत्रों पर विचार-विमर्श होगा। कार्यक्रम दयानंद वैदिक कॉलेज, कृषि विज्ञान केंद्र रूरा मल्लू और विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित होंगे। मंडलायुक्त झांसी बिमल कुमार दुबे, सेवानिवृत्त आईएएस विजय सिंह निरंजन, सेवानिवृत्त आईएएस हीरा लाल, शिक्षाविद् आदित्य कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामप्रकाश और मुख्य अभियंता चंद्रिका प्रसाद यादव सहित प्रबुद्धजन हिस्सा लेंगे।जिलाधिकारी ने नागरिकों से वर्चुअल संवाद में शामिल होने और सुझाव देने की अपील की। सुझाव क्यूआर कोड स्कैन कर या https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर लिखकर/बोलकर दिए जा सकते हैं। चयनित सुझावों को नीतियों में शामिल किया जाएगा और मूल्यवान सुझाव देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।







Leave a comment