उरई,: अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी स्वाति सिंह, जिन्होंने युगांडा इंटरनेशनल टूर्नामेंट-2025 में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर जालौन और देश का नाम रोशन किया, अब नाइजीरिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष उरई के आवास पर पूर्व चेयरमैन विजय चौधरी ने स्वाति का गुलदस्ता, गौतम बुद्ध का चित्र और आर्थिक सहायता देकर स्वागत किया।विजय चौधरी ने कहा, “स्वाति ने साहस और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। वह जिले की बेटियों के लिए प्रेरणा हैं।” जलील सेठ (मुंबई वाले) ने कहा, “स्वाति ने साबित किया कि दिव्यांगता सपनों को रोक नहीं सकती। हमें गर्व है कि वह भारत का नाम रोशन कर रही हैं।” ईओं राम अचल कुरील ने भी स्वाति की उपलब्धियों को प्रेरणादायक बताया और नगर पालिका की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।स्वाति, जो डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ की छात्रा हैं, ने युगांडा में महिला युगल (SL3-SU5) में स्वर्ण, महिला एकल (SU5) में रजत और मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक जीता था। इस अवसर पर कर अधीक्षक गणेश प्रसाद, पंकज राजपूत, विक्की परिहार, अनुज, महेश चौधरी, देवी शरण कुसमिलिया, छोटू आदि मौजूद रहे।







Leave a comment