उरई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह गोविंदम ढाबा के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने सामने जा रही बाइक को रौंद डाला। बाइक पर चालक के साथ एक और सवारी थी। गंभीर रूप से घायल दोनों को स्थानीय लोगों ने तत्काल मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया लेकिन वे तब तक दम तोड़ चुके थे।
बताया गया है कि कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम शहीद नगर निवासी सेवाराम (45वर्ष) और माता प्रसाद उर्फ कल्लू (35वर्ष) आज सुबह उरई आते समय जैसे ही गोविंदम ढाबे के पास पहुंचे पीछे आ रहे बेकाबू ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक की तेज रफ्तार के कारण टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क के किनारे गिर पड़े।
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच ट्रक चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। कोतवाल ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा लिया।






Leave a comment