जालौन-उरई। नोयडा में एक प्राइवेट बैंक शाखा में कार्यरत युवती से उसके सहकर्मी ने लालच देकर दो लाख रुपये की ठगी कर ली। युवती के यहां के निवासी पिता ने उप जिलाधिकारी को समाज सेवियों के साथ शिकायती पत्र सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम हरीपुरा निवासी सत्यनारायण मिश्रा की पुत्री कीर्ति मिश्रा नोयडा स्थित एक्सिस बैंक शाखा में पीएल पद पर कार्यरत है। उसके साथ जिले का ही निवासी आशीष सक्सेना उर्फ गप्पू भी काम करता है जो मूल रूप से थाना गोहन के ईंटों ग्राम का निवासी है।
एक ही जिले के होने के कारण कीर्ति को उस पर भरोसा था। उसने एक दिन चिकनी-चुपड़ी बातें करते हुए कीर्ति को दो लाख रुपये देने के बदले में एक वर्ष में चार लाख रुपये दिलाने का सब्जबाग दिखाया। कीर्ति ने लालच में उसे एक लाख पचास हजार रुपये ऑनलाइन और पचास हजार रुपये नगद दिये। एक वर्ष का समय पूरा होने पर जब कीर्ति ने रुपये मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। इस पर उसके और कीर्ति के बीच झड़प हो गयी। सदमें में कीर्ति बीमार पड़ गयी जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उप जिलाधिकारी ने सत्यनारायण मिश्रा की पूरी बात सुनने के बाद आश्वासन दिया कि वे जांच के लिए मामला पुलिस को संदर्भित कर रहे हैं। आरोपों की पुष्टि होने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करायी जायेगी।







Leave a comment