एसपी के टारगेट को सफल करने में बृजेश बहादुर ने दिखाया बड़ा हाथ


उरई। वांछित अपराधियों के हाथ धोकर पीछे पड़ने के पुलिसिया संकल्प की परिणति में एक के बाद एक इनामी आरोपी की धरपकड़ का क्रम जारी है। इस सिलसिले में गुरुवार को थानाध्यक्ष बृजेश बहादुर सिंह ने मोटी खाल के एक बड़े अपराधी को धर दबोचा जो मुकदमा दर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नही था।
जालौन कोतवाली के ग्राम पर्वतपुर का निवासी 25 वर्ष का भूपेंद्र वर्मा आये दिन वारदातों को अंजाम देकर शांति प्रिय जनता की नाक में दम किये हुए था। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में कम से कम पांच मुकदमे पहले से दर्ज हैं। जबकि कई वारदातें तो इसके आतंक के कारण पुलिस तक पहुंच नहीं पाईं।
पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने सभी थानों को ऐसे अपराधियों के खिलाफ हाथ धोकर पीछे पड़ जाने का मंत्र प्रसारित कराया है। भूपेंद्र वर्मा इसमें चिन्हित अपराधियों में टॉप पर था। जिसके हाथ में न आने पर पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। डकोर थानाध्यक्ष बृजेश बहादुर सिंह वांटेड अपराधियों पर निगाह जमाये रखने के लिए खास तौर पर मशहूर हैं।
बृजेश बहादुर सिंह ऐसे बदमाशों के लिए जाल बिछाये रहते हैं। गुरुवार को उनके जाल में भूपेंद्र वर्मा फंस गया तो उनकी बांछे खिल गयीं। उसके पास से एक अपाचे मोटर साइकिल, एक एंड्राइड फोन, एक चाकू और 4250 रुपये बरामद हुए। जब उससे निष्ठुरता पूर्वक पूंछतांछ की गयी तो उसे अपना असली परिचय कुबूल करना पड़ा। जालौन कोतवाली पुलिस से बृजेश बहादुर सिंह ने उसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि यह बेहद शातिर अपराधी है जिसकी पुलिस अधीक्षक को शिद्दत से तलाश थी। बृजेश बहादुर सिंह ने इस पर पुलिस अधीक्षक को भी सूचित किया तो उन्होंने शाबासी देकर बृजेश बहादुर का हौसला बढ़ाया।

Leave a comment

Recent posts