उरई। जालौन जिला मुख्यालय से देश की राजधानी दिल्ली तक ट्रेन कनेक्टिविटी के लिए निर्वाचित होने के बाद पहले दिन से प्रयासरत सांसद नारायण दास अहिरवार के पत्राचार से उम्मीद की एक सार्थक खिड़की तब खुली जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यालय से इस मांग को लेकर उन्हें सकारात्मक पत्र भेजा गया।
संसद के गत सत्रावसान के बाद गुरुवार को अपने कार्यालय में पहली पत्रकार वार्ता करते हुए नारायण दास अहिरवार ने मीडिया के माध्यम से अपने प्रयासों का लेखा-जोखा संसदीय क्षेत्र की जनता जनार्दन के सामने रखा।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के कार्यालय से उन्हें भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कानपुर सेंट्रल नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस की अपडाउन 12451/12452 गाड़ियों का विस्तार उरई रेलवे स्टेशन तक किये जाने के लिए उनके स्तर से संबंधित निदेशालय को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। रेल मंत्री कार्यालय के सहानुभूतिपूर्ण इस पत्राचार से जिले के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गयी है। सांसद नारायण दास अहिरवार को भी इस मामले में सतत पैरवी के लिए धन्यवाद दिया गया है।
इसी क्रम में बरौनी से ग्वालियर तक चलने वाली छपरा एक्सप्रेस के बारे में भी सांसद जी ने रेलमंत्री को लिखा था कि यह ट्रेन शाम साढ़े 8 बजे ग्वालियर पहुंचती है और 15 घंटे तक अगले फेरे के लिए रुकी रहती है जिसका कोई औचित्य नही है। इसके मददेनजर उक्त ट्रेन को दिल्ली तक बढ़ाया जाना चाहिए तांकि इसके समय का सदुपयोग हो सके और इसके माध्यम से जालौन जिले के लोगों को दिल्ली तक के लिए सीधी यात्रा का अवसर मुहैया हो सके।
इस क्रम में उन्होंने रेलमंत्री को यह भी लिखा है कि नई रेलवे लाइन का कोंच से जालौन-भिंड-इटावा तक जो सर्वे प्रस्तावित है उसे ग्वालियर से जोड़ दिया जाये। जिससे जालौन जिले और पड़ोसी इटावा-भिंड आदि जिलों के दूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को ग्वालियर होते हुए दिल्ली जाने का सुविधा जनक रूट मुहैया हो सके। इसी तरह उन्होंने झांसी रेलवे स्टेशन पर कानपुर मेमो पैसेंजर के अक्सर विलंबित रहने का मुददा भी उठाया और उसमें सुधार की मांग की। उन्होंने दिल्ली के निजामुददीन रेलवे स्टेशन से चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस को उरई तक विस्तारित करने की मांग भी की।
सांसद नारायण दास अहिरवार ने उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज के महाप्रबंधक को भी एक पत्र लिखा है जिसमें दिवाली एवं छठ पूजा पर झांसी-कानपुर रेलवे खंड के बीच चलाई जा रही दो स्पेशल त्योहार ट्रेन पुणे से गोरखपुर प्रतिदिन और नागपुर से समस्तीपुर साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव उरई में भी निश्चित करने की मांग की है। महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि इसके लिए यथा संभव प्रयास किया जायेगा।
टोल टैक्स समाप्त करने की चिटठी
सांसद नारायण दास अहिरवार ने क्षेत्रीय जनता की मांग पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर जनपद जालौन की सीमा में संचालित नेशनल हाइवे के एट और आटा टोल वैरियर हटाने की मांग की थी। जिस पर सड़क परिवहन मंत्री ने उन्हें पत्र भेजकर सूचित किया कि उनका मांग पत्र संबंधित अधिकारी को प्रबल संस्तुति के साथ भेज दिया गया है।







Leave a comment