उरई। आशा ग्रामोत्थान संस्थान के सहयोग से कार्यकत्रियों को महिला कल्याण विभाग में वन स्टाप सेंटर का भ्रमण कराया गया।
इस दौरान काउंसल श्रीमती रागिनी, श्रीमती रिचा द्विवेदी एवं श्रीमती प्रवीणा यादव ने वन स्टाप सेंटर के उददेश्य और सेवाओं के बारे में कार्यकत्रियों को जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन आली ट्रस्ट लखनऊ के सहयोग से केस वर्कर शकुंतला देवी ने किया। भ्रमण में चौरसी एवं पड़ूली गांव की 24 युवतियां सम्मिलित हुईं। राजेंद्र सिंह भदौरिया ने आभार प्रकट किया।







Leave a comment