उरई। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम में वयोवृद्ध महिला की अलसुबह सिलबटटे से सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी। अनुमान है कि हमलावर छत के रास्ते से उसके घर में दाखिल हुए और हत्या करने के बाद सुरक्षित निकल जाने में सफल रहे।
कोंच कोतवाली के ग्राम भदेवरा में अज्ञात हमलावरों ने 75 वर्षीय वृद्धा परमा देवी की सुबह 4 बजे सिर में लोढ़ा मारकर हत्या कर दी। परमा देवी के साथ उनकी 21 वर्षीय नातिन पल्लवी भी घर में थी। लेकिन उसे घटना की भनक नही लग पायी।
परमा देवी का बेटा कृष्ण बिहारी जानवरों के बाड़े में रुका था जहां उसकी भैेस को बछड़ा हुआ था। सुबह पल्लवी ने दादी को जब लहुलुहान हालत में मृत पड़े देखा तो भय के मारे उसकी चींख निकल गयी। इस बीच पड़ोस के किसी व्यक्ति ने डायल-112 पर सूचना दे दी।
सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल अजीत सिंह फोरंसिक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। छानबीन अभी जारी है। दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार भी भदेवरा पहुंचे और उन्होंने परिजनों व गांव के लोगों से घटना के बारे में विस्तृत पूंछतांछ की।







Leave a comment