सीपरी का बदमिजाज इंस्पेक्टर हटा, आका ने भी नही दिया साथ


झांसी-उरई। सीपरी बाजार के हेकड़ निरीक्षक आनंद सिंह को आखिर हटना पड़ा। लखनऊ में बैठे एक पुलिस उच्चाधिकारी का वरदहस्त होने के कारण आनंद सिंह के दिमाग हमेशा सांतवे आसमान पर चढ़े रहते थे। एसएसपी तक उनसे परेशान थे।
सीपरी बाजार के चर्चित प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह की पोस्टिंग सीधे लखनऊ के आदेश पर हुई थी। इसलिए वे झांसी में न एसएसपी को कुछ समझते थे और न डीआईजी को। विभाग में उनको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहता था। अधिकारी बेइज्जती के डर से उनसे बात करने में खौंप खाते थे।
पर उनके घमंड का घड़ा एक दिन भर ही जाना था। सो बबीना विधायक राजीव पारीक्षा से उनकी ठन गयी। राजीव पारीक्षा भी कम मारते खां नही समझे जाते। वंदे भारत ट्रेन में उनके कहने से सीट न छोड़ने वाले यात्री की पिटाई के वायरल वीडियो के बाद तो राजीव पारीक्षा का नाम सारे देश में गूंज गया था।
सो इंस्पेक्टर आनंद सिंह और विधायक राजीव पारीक्षा के बीच तकरार एक म्यान में दो तलवारों वाली स्थिति का रूप ले गयी। इस बीच जिले की प्रभारी और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या का दौरा हुआ। इसमें मंत्री जी के सामने ही इंस्पेक्टर विधायक को बेअदबी से जबाव दे बैठे। बेबी रानी मौर्या ने उन्हें डपटा तो इंस्पेक्टर आनंद सिंह उन पर भी बदल पड़े।
बेबी रानी मौर्या ने इसे लेकर डीजीपी तक को शिकायत भेज दी। उन्होंने आईजी आकाश कुलहरि को भी सूचित किया। पानी सिर पर ऊपर होने के बाद आनंद सिंह के आका ने हाथ सिकोड़ लिये और इसके चलते आईजी आकाश कुलहरि ने उनको तत्काल प्रभाव से हटाकर महत्वहीन स्थान पर फेंकने का आदेश जारी कर दिया।

Leave a comment

Recent posts