उरई। ई-रिक्शा की बैटरियां चुराने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनो शातिर बदमाश बताये गये हैं। पुलिस ने उन पर देशी तमंचा, और लोहे काटने का ब्लेड व प्लास की बरामदगी भी थोप दी है।
पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। आज दोनों कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इनके नाम ताज खां उम्र 40 वर्ष निवासी कांशीराम कालौनी ब्लाक नं. 1 उरई और कन्हैया उम्र 38 वर्ष निवासी उमरारखेरा उरई बताये गये हैं।
ताज खां पर पहले से दो मुकदमें और कन्हैया पर चार मुकदमें दर्ज हैं। इनके कब्जे से रिक्शा की बैटरी के दो नग, एक देश तमंचा 315 बोर, एक कटर और बेलचा व प्लास बरामद हुआ है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।







Leave a comment