उरई। एट के पास एक ग्रामीण की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। उनका शव एट रेलवे स्टेशन क्रासिंग के निकट बरामद हुआ।
मृतक 47 वर्षीय टिकरिया निवासी विमलेश आज सुबह घर में किसी को बिना बताये निकल आये थे। रेलवे पटरी पर जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से उनका शरीर क्षत विक्षत हो गया। विमलेश की पांच संताने हैं जिनमें तीन लड़कियों और एक लड़के की शादी हो चुकी है।

Leave a comment

Recent posts