एसपी ने किया कुठौंद थाने का आकस्मिक निरीक्षण, अपराधियों के खिलाफ तेज अभियान के निर्देश


जालौन-उरई। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार सोमवार को कुठौंद पहुंचकर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जरूरी रजिस्टरों को अपडेट रखने और अपराध नियंत्रण में चौकसी बरतने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम को दिये।
पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने आज अचानक कुठौंद थाने का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डैस्क, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात इत्यादि का गहन निरीक्षण किया। कमियों को लेकर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने थाने में विभिन्न पंजिकाओं की प्रविष्टियों का भी अवलोकन किया। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अभ्यस्त अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाइयों के बारे में पूंछतांछ की। उन्होंने कहा कि मौसम बदल रहा है। सभी जगह गस्त की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाये।

Leave a comment

Recent posts