किसानों की स्थाई आजीविका के लिए चलाया जा रहा अभियान


अकबरपुर-कानपुर देहात। प्रदेश में 12 अक्टूबर तक एम-पैक्स सदस्यता महाभियान चलाया जा रहा है जिसका उददेश्य किसान एवं सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाना है। अभियान के माध्यम से किसानों को न्यूनतम ब्याज पर ऋण, बीज-उर्वरक, कृषि यंत्र, भण्डारण, विपणन तथा एमएसपी पर उपज की खरीद में प्राथमिकता दी जायेगी।
यह बात संदलपुर के पंचायत सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डा. प्रवीण सिंह जादौन ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता कानपुर देहात प्रवीण कुमार ने की।
डा. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि प्रयास यह है कि किसानों की आजीविका को स्थाई और सशक्त बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर किया जाये। इफको लखनऊ के उप महा प्रबंधक जसवीर सिंह ने कहा कि आधुनिक कृषि तकनीकों, जैविक खाद एवं नैनो उर्वरक के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तांकि मिटटी का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे और उत्पादन में वृद्धि हो।
कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के निदेशक केपी सिंह, जन्मेजय सिंह, इफको क्षेत्राधिकारी जय सिंह यादव, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेश कटियार, संदलपुर सहकारी समिति के अध्यक्ष विनोद कटियार, सहकारी संघ झींझक के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सहकारी समिति रसधान के अध्यक्ष विश्राम स्वरूप, औरंगाबाद के अध्यक्ष विष्णु प्रताप, रामपुर फरीदपुर के अध्यक्ष शुभम भास्कर, विलासपुर के अध्यक्ष प्रदीप प्रजापति, पिलख सहकारी समिति के अध्यक्ष महावीर राजपूत, सचिव संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महामंत्री संजय सिंह, उपाध्यक्ष मनोज अवस्थी सहित विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts