उरई। नैनो उर्वरक की स्वीकृति बढ़ाने के प्रयास तेजी से परवान चढ़ रहे हैं। गत दिवस ग्राम इकलासपुरा में अभिषेक यादव ने अपने 29 एकड़ खेत पर ड्रोन से नैनो उर्वरक का छिड़काव कराया जिसके अवसर पर कौतूहल भरी ग्रामीणों की बड़ी भीड़ जुटी।
इस अवसर पर आरजीबी मैंबर महेश पाण्डेय ने एसएफए हॉट स्पॉट धर्मेंद्र कुमार के साथ नैनो उर्वरक की विशेषताओं पर किसानों का मार्गदर्शन किया। इस छिड़काव को लखनऊ कार्यालय में एसएमएम यतेंद्र तेवड़िया और विधायक बृजभूषण ने वीडियो कॉल के माध्यम से अवलोकित किया। वह छिड़काव के तरीकों से संतुष्ट हुए। उन्होंने किसानों को उर्वरक में नैनों के प्रयोग की सलाह दी।







Leave a comment