स्मार्ट मीटर लगाने में ठेकेदारों की गुंडई, महिलाओं से भी की अभद्रता – उद्योग व्यापार मण्डल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

माधौगढ़-उरई |

बिजली विभाग की मनमानी और स्मार्ट मीटर लगाने में ठेकेदारों के दबंग रवैये से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल माधौगढ़ इकाई के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस पर रोक लगाने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।

*उपभोक्ताओं से गाली-गलौज, महिलाओं से बदसलूकी*

संगठन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग द्वारा नियुक्त ठेकेदार उपभोक्ताओं के घरों में जबरन स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं। इस दौरान उपभोक्ताओं से गाली-गलौज की जाती है और घर में मौजूद महिलाओं से भी बदसलूकी करने से परहेज़ नहीं किया जा रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वे विरोध करते हैं तो ठेकेदार दबंगई दिखाकर मीटर लगाने की ज़िद करते हैं।

*एसडीओ पर कनेक्शन काटने का आरोप*

संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि जब इस मामले में एसडीओ विद्युत से शिकायत की गई तो उन्होंने उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने की धमकी दी। इतना ही नहीं, कई जगह उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट भी दिए गए। इससे आम जनता अंधेरे में रहने को मजबूर हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की इस मनमानी से उपभोक्ता मानसिक और आर्थिक दोनों तरह से परेशान हैं।

*ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग*

ज्ञापन देने वालों मे  नगर अध्यक्ष माधौगढ़ प्रिन्स द्विवेदी नगर महामंत्री अजीत गुप्ता सहित संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे।

संगठन ने स्पष्ट कहा कि यदि जल्द ही ठेकेदारों और बिजली विभाग की गुंडई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।

*आम उपभोक्ताओं में रोष*

स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर पहले से ही उपभोक्ताओं में आशंका बनी हुई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिल ज्यादा आने लगे हैं और अब ठेकेदारों की दबंगई ने स्थिति और बिगाड़ दी है। लोग रोजाना शिकायत कर रहे हैं लेकिन सुनवाई न होने से आक्रोश बढ़ रहा है।

उप जिलाधिकारी माधौगढ़ राकेश कुमार सोनी ने बताया  घर में अकेली महिलाओं से कोई भी कर्मचारी बदतमीजी एवं मीटर नहीं लगाया  जाएगा पुरुष की उपस्थिति में मीटर लगाया जाएगा मीटर  ना लगवाने की एवज में लाइन नहीं काटी जाएगी 

उप जिलाधिकारी ने सभी व्यापारियों को आश्वत किया 

इसी बीच महेश सिंह राजावत विधायक प्रतिनिधि,संजय कुमार राठौर आशीष विश्वकर्मा रामजी प्रिंस रावत विश्वास कुमार तिवारी अजीत कुमार गुप्ता विनोद कुमार  गुप्ता सत्येंद्र भदोरिया सचिन विक्की रेजा प्रदीप सिंह पवन व्यास लोकेंद्र सिंह डब्बू सभासद, कोमल मिहौनी,सचिन तरसौलिया आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts