लखनऊ। जालौन के पूर्व पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार यादव के प्रति योगी सरकार की नाराजगी कम नही हुई है। जालौन के पुलिस अधीक्षक पद से हटने के बाद से एसडीआरएफ में लंबा वनवास भोग रहे सतीश कुमार यादव को आज किये गये तबादले में यहां से भी हटा दिया गया। उन्हें फिलहाल कोई नया पद न देकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।
तबादलों की सूची में नियम एवं ग्रंथ विभाग में अटैच देवरंजन वर्मा को प्रशिक्षण निदेशालय में डीआईजी बनाया गया है। इसके पहले उन्हें डीजीपी स्थापना के पद पर स्थानांतरित किये जाने का आदेश जारी किया गया था लेकिन वे यह पद भार संभालते इसके पहले ही उनके खिलाफ चुगली हो गयी और वे प्रशिक्षण निदेशालय में भेज दिये गये।
प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त अभिजीत कुमार को मेरठ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गयी है। रामपुर के पदोन्नत किये गये अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव को कमिश्नरेट लखनऊ में उपायुक्त बनाया गया है। शैलेंद्र सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी से पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर और त्रिगुण विसेन को अपर पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद बनाया गया है।







Leave a comment